Sahara India Payment कब होगा? सहारा का भुगतान कैसे करायें?

Sahara India Payment कब होगा? सहारा का भुगतान कैसे करायें?

पूरे देश में 2012 से ले‍कर 2023 एक ही बात की सुगबुगाहट जोरों पर है कि सहारा पैसा कब देगी। इसका कारण यह है कि Sahara India परिवार की ओर से चलाई जा रही बचत योजनाओं पर Securities and Exchange Board of India (SEBI) का शिंकजा कसा हुआ है। सहारा कंपनी की सभी जमा योजनायें कानूनी पचड़ों में बुरी तरह फंस चुकी हैं। मामला रियल इस्‍टेट सोसाइटी बांड से शुरू हुआ था। लेकिन सहारा ने अपनी बाकी अन्‍य सोसाटियों में जमा निवेशकों के धन को जाम कर दिया है। अपनी इस कारगुजारी को छिपाने के लिये सहारा श्री सुब्रत राय सहारा कानून की कमजोरियों का बखूबी फायदा उठा रहे हैं। नुकसान सिर्फ और सिर्फ गरीब जनता का हो रहा है, जिसने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा सहारा की योजनाओं में जमा किया था।

सहारा इंडिया चिटफंड कंपनी इस समय निवेशकों का पैसा न लौटाने के गंभीर किस्‍म के आरोपों से जूझ रही है। इस कंपनी तथा सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इसी मुकदमें के चलते सहारा श्री सुब्रत राय सहारा को एक वर्ष से अधिक समय तक जेल के अंदर रहना पड़ा था। लेकिन साल 2023 में सुब्रत राय सहारा जमानत पर बाहर घूम रहे हैं और जमाकर्ताओं का पैसा न देकर मामले को कानूनी पेचिदिगियों में उलझा कर लंबा खींच रहे हैं।

क्‍या सहारा भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी है?
जी हां दोस्‍तों, सहारा इंडिया परिवार देश में अनेक कंपनियों को संचालित करता है। जिसमें उसकी रियल स्‍टेट कंपनियां, मीडिया ग्रुप, प्रिंट मीडिया तथा अनेक सेक्‍टर में दर्जनों कंपनिया मौजूद हैं।इसलिये इसे देश की बड़ी कंपनियों में शुमार किया जा सकता है। Sahara India world ka biggest bank hai
सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों का पैसा है !

READ MORE – https://asanevent.com/bihar-board-12th-result-2023-scrutiny/

दोस्‍तों सहारा इंडिया परिवार की सभी कंपनियां इस वक्‍त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। इसलिये हमारी आपको सलाह है कि Sahara India 2023 Payment न होने की स्थिति में हमें इस कंपनी में नये खाते खोलने से बचना चाहिये।

यदि कंपनी पुरानी रकम का भुगतान निवेशकों को नहीं कर रही है, तो नये खाते खोलने का क्‍या लाभ है? यदि हम नया खाता खोल कर अपना पैसा जमा करते हैं, तो भुगतान संकट के चलते यह पैसा भी फंस जाएगा तथा सहारा का भुगतान कब होगा? कैसे होगा तथा होगा भी या नहीं यह कोई नहीं जानता। इसलिये भूल कर भी सहारा इंडिया की किसी भी जमा योजना में नया खाता खोल कर पैसा जमा न करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top